Type Here to Get Search Results !

IPL में हैदराबाद ने टीम से कर दिया था बाहर, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप जिताकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने डेविड वार्नर

IPL में हैदराबाद ने टीम से कर दिया था बाहर, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप जिताकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने डेविड वार्नर



IPL में हैदराबाद ने टीम से कर दिया था बाहर, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप जिताकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने डेविड वार्नर 

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए पिछले दो महीने निराशा और आशा से भरे रहे। यूएई में ही आईपीएल के दूसरे चरण में सनराइजर्स की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से उन्हें निराशा हाथ लगी पर टी20 विश्व कप उनके लिए परीकथा जैसा रहा।


आईपीएल 2021 में चली गयी थी हैदराबाद की कप्तानी

आईपीएल 2021 के पहले चरण में हैदराबाद की कप्तानी और दूसरे चरण में अंतिम एकादश में जगह गंवाने के बाद निराशा के दौर से गुजर रहे वॉर्नर ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच ने पहले ही कर दी डेविड वार्नर  को लेकर भविष्यवाणी: 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होंगे।'


फिंच ने दावा किया, 'कुछ माह पहले मैंने लैंगर को फोन किया और कहा कि डेवी को लेकर चिंता मत कीजिए, वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनेगा।" स्टेडियम आने से रोका गया हैदराबाद की कप्तानी से हटाए जाने को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सही ठहराया जा सकता है पर मूडी, बेलिस और मुरलीधरन की मौजूदगी वाले टीम प्रबंधन ने डेविड वॉर्नर को अंतिम 11 से ही बाहर कर दिया था।


वॉर्नर को एक दिन स्टेडियम आने से रोका गया और फिर डग आउट से दूर रहने को कहा गया। संभवतः आईपीएल के दौरान चीजें इतनी खराब हो गई कि स्ट्रैटजिक टाइम आउट के दौरान ड्रिंक लेकर जाने और जूनियर खिलाड़ियों से बात करने के वॉर्नर के आग्रह को भी कथित तौर पर ठुकरा दिया गया। 


वॉर्नर की पत्नी ने किया तंज भरा ट्वीट


डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस की नाराजगी और उनके दर्द को उनके इस ट्वीट से समझा जा सकता है। कैंडिस ने लिखा, 'वार्नर की खराब फॉर्म, काफी उम्रदराज होना , खेल धीमा!" कुछ मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण डेविड वार्नर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था


डेविड वार्नर के लिए गेंद से छेड़खानी प्रकरण भी रहा था  मुश्किल


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर हालांकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के दौरान इससे बुरा समय देख चुके थे जब प्रतिबंध के कारण डेविड वार्नर एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए। वॉर्नर ने इसके बाद वापसी की नींव रखी। उन्होंने ट्रेनिंग का समय दोगुना कर दिया था। ओर आज डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो काम किया है वह एक बेहतरीन खिलाड़ी ही कर सकता है। वार्नर के मेन ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर चारो तरफ सराहना हो रही है।

Tags