क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आस्ट्रेलिया में होने " वाली एशेज सीरीज में टीम का नया कप्तान बनाया है।
Credit by: googleऑस्ट्रेलिया के 47वें कप्तान बने पेट कमिंस
आपको बता दें कि पेट कमिंस आस्ट्रेलिया के 47वें कप्तान बने हैं। वहीं टीम के पूर्व कप्तान रह चुके स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया गया है। नए कप्तान पेट कमिंस अब टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का चार साल पुराना मामला सामने आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी।
8 दिसम्बर से होगी एशेज़ सीरिज की शुरुआत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर 2021 से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
पेट कमिंस का कैरियर
पेट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 34 मैच खेलें हैं। इस दौरान कमिंस ने 2.75 की इकोनमी रेट से कुल 164 विकेट लिए हैं। इसके अलावा पेट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे और 34 टी-20 मैचों में भी आस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर अपना जलवा दिखा चुके हैं।
पेट कमिंस का वनडे ओर टी-20 रिकॉर्ड
पेट कमिंस ने वनडे में अब तक 11 विकेट जबकि टी-20 में 42 विकेट लिए हैं। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज रे. लिंडवाल थे जिन्होंने 1956 में एक टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।
कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्मिथ की जगह करेगे। वही स्मिथ को 2018 में द. अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटाया गया था।
पेट कमिंस उप कप्तान से भी ज्यादा काम करेंगे स्टीव स्मिथ मेरा करेगे सहयोग
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिलने के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'एशेज से पहले इस जिम्मेदारी को स्वीकार करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं टिम पेन के काम को आगे बढ़ा सकूंगा। पेट कमिंस ने कहा, टीम की कप्तानी करना बाहर से कुछ अलग सा लग सकता है, संभवतः बीते समय के अन्य कप्तानों को गेंदबाजी कप्तान के बारे में काफी चीजें पता नहीं है इसलिए मैं शुरू से ही दृढनिश्चयी था कि अगर मैं कप्तान हूं तो स्टीव जैसा कोई उप कप्तान मेरे पास हो।
खेल के मैदान पर एक ऐसा भी समय होगा जब मैं जिम्मेदारी स्टीव को सौंप दूंगा और आप स्टीव को मैदान में फील्डिंग सजाते देखोगे, और शायद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए भी जो उप कप्तानी से थोड़ा ज्यादा ही होगा। मैं वास्तव में ऐसा ही कुछ चाहता हूं।" कमिंस ने कहा, 'ऐसा भी समय होगा जब मैं क्रीज से बाहर रहूंगा, गर्म दिन में गेंदबाजी के स्पैल के बीच में मुझे रणनीति और अनुभव के लिए लोगों से सलाह की जरूरत होगी इसलिए यह बड़े कारण में से एक है कि मैं स्टीव को उप कप्तान के रूप में चाहता था।
टिम पेन पर लगा अनिश्चितकाल का ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है। जिससे वह पहला एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हाकली ने एक बयान में कहा, 'हम समझते हैं कि टिम और उसके • परिवार के लिए यह कठिन समय है और हम उनके साथ है। हम क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने और परिवार की भलाई के लिए समय के इस्तेमाल के पेन के फैसले का सम्मान करते हैं।
Social Plugin