Type Here to Get Search Results !

आईपीएल(IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, ओर मजबूत हुई दिल्ली

क्रिकेट: IPL (आईपीएल) के पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 2021 सीजन की शुरुआत से पहले रिटेन कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। फ्रेंचाइजी ने साथ ही चार विदेशी सहित छह खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।



 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्टआईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन और रिलीज 

खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्कस स्टॉयनिस, शिमरन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, प्रवीण दूबे, ललीत यादव, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स और क्रिस वोक्स के रिटेन किया है.वहीं आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, कीमो पॉल और जेसन रॉय समेत कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी और सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को खरीदकर सभी को चौंका दिया था. क्योंकि इस टीम में पहले से ही कई ओपनर थे और विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ही सभी की पहली पसंद होते हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा।

इसकी सहायता से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को नीलामी में वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है. और इसके साथ दिल्ली अब और कुछ अच्छे प्लेयर को अपने साथ जोड़ेगी लेकिन दिल्ली ने अभी तक अपने कोचिंग स्टॉफ और स्पोर्ट्स स्टॉफ मै कोई बदलाव नहीं किया है ।