Type Here to Get Search Results !

एलन मस्क ने कैसे तय किया 0 से 700 बिलियन डॉलर तक का सफर जानिए पूरी कहानी

 स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर (1 खरब 85 अरब डॉलर) को पार कर गई है।


ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म 'अमेज़न' के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस साल 2017 से पहले स्थान पर थे.परन्तु अब एलन मस्क ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है एलन मस्क की कार कम्पनी टेस्ला की मार्केट वैल्यू इस साल 700 बिलियन डॉलर तक पहुँच गयी है।

एलन मस्क -इनका जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर में हुआ था इनके पिताजी एक इंजीनियर और माँ एक मॉडल थी, एलेन को किताबें पढ़ने का बहुत शौक था वह बचपन से ही शर्मीली और किताब में घुसे रहने वाले लड़के थे, 10 साल की उम्र तक एलन ने ऐसी ऐसी किताबें पढ़ी थी, जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे 12 साल की उम्र तक आते आते हैं एलन मस्क कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर ब्लास्टर नामक एक वीडियो गेम तैयार कर दिया जिसे उन्होंने एक स्थानीय मैगजीन को 500 डॉलर में बेच दिया।

एलन मस्क और उनकेेेेेे भाई किबल ने मिलकर 1995 में जीप 2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोली, ओर 1999 में इस कंपनी को बेच कर वह करोड़पति बन गये, इस कंपनी सेेेे मिले पैसों से 27 साल की उम्र में एलन मस्क ने एक्स डॉट कॉम नामक कंपनी बनाई, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने इसे कॉफिनिटी कंपनी केेेेे साथ जोड़ दिया, मस्क्त कि इस कंपनी को आज पे-पाल के नाम सेेेेेे जाना जाता है पे-पाल को 2002 ई - बेय ने खरीद लिया था, इसके लिए एलन मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले थे जो उनके करियर् की बड़ी उपलब्धि थी|

इसके बाद मस्क ने अंतरिक्ष अन्वेषण की तकनीकों पर काम करना शुरू किया. उनके इसी प्रोग्राम को 'स्पेस-एक्स' का नाम दिया गया जिसने कहा कि 'मनुष्य आने वाले वक़्त में दूसरे ग्रहों पर भी रह सकेंगे.'

साल 2004 में एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बुनियाद रखी और उन्होंने कहा, "भविष्य में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा, स्पेस में जाने वाले रॉकेट भी और टेस्ला इस बदलाव को लाने में अहम भूमिका  निभाएगी।