दुनिया का सबसे बड़ा फूल:
यह फूल पांच भागों में बंटा होता है। दल चक्र के बीच में प्यालीनुमा पुष्पनाल होती है, जो आधार पर अंडाशय से जुड़ी होती है। प्यालीनुमा पुष्पनाल में मौजूद गंध कीट पतंगे को आकर्षित करती है, कीट जैसे ही फूल के संपर्क में आते हैं, गिर कर मर जाते हैं। इसी से वे इसे पॉलीनेट करने में कामयाब हो जाते हैं। इस फूल को स्थानीय लोग ‘लाशों का फूल’ भी कहते हैं।
क्या है इसकी विशेषताएं:
इस फूल के पौधे की कोई पत्ती और जड़ नहीं होती है। यह फूल साल के कुछ महीने में ही खिलता है। ये फूल अक्तूबर में खिलना शुरू होता है और मार्च तक खिलते रहते है। एक फूल की उम्र 65 दिन होती है। खत्म होने के एक हफ्ते पहले से यह काला पड़ने लगता है और इसमें से बदबू आना शुरू हो जाती है।
Social Plugin