हम हमारे जीवन का लगभग एक तिहाई हिस्सा केवल सोने में गुज़र देते है। जब हम खुश होते है तो हमे ज्यादा नींद नहीं आती है। चमकादड़ एक दिन में 20 घंटे तक सोते है, वही जिराफ एक दिन में केवल 2 घंटे ही सोता है। जो लोग 7 घंटे से कम नींद लेते है उनमे जुकाम होने की संभावनाए 30 फीसदी तक बढ़ जाती है।
बिना खाये 2 माह तक जिन्दा रह सकते है. लेकिन बिना सोये हम केवल 11 दिन तक ही जिन्दा रह पाएंगे।सोते वक़्त हमारी सूंघने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो जाती है।
Social Plugin