द्रोपदी का मंदिर:
कई प्राचीन मंदिर आज भी भारत की सर्वश्रेष्ट धरोहर है जिनसे जुड़े रहस्य आज तक राज बने हुए हैं। इस मंदिर में कभी द्रौपदी ने पूजा की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है द्रोपदी के मंदिर की जो दक्षिण कर्नाटक के बंगलुरू में स्थित है। यहां पर किसी भगवान की नहीं बल्कि कौरव और पांडवों की पूजा की जाती है।
चढ़ता है खून:
यहां पर लोग पर्साद नहीं बल्कि अपना खून अर्पित करते है। बात करे मंदिर के निर्माण की तो ये 800 साल पूराना मंदिर है जिसको धर्मराय स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। देवों की नगरी उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सारनौल में स्थित एक मंदिर है, जिसे दानवीर कर्ण का मंदिर कहा जाता है। कहा जाता है कि हिडिंबा मंदिर में लोग आज भी प्रसाद के रूप में अपना खून चढ़ाते हैं।
Social Plugin