टेडी बियर से क्यों होता है लगाव
कई बार ऐसा समय आता है जब आपकी पार्टनर आपसे गुस्सा हो जाती हैं। उनके गुस्से को दूर करने का सबसे आसान तरीका उन्हें टेडी बियर देना होता है। टेडी बियर से उनका गुस्सा पल में शांत हो जाता है।
लड़कियां उम्र में कितनी ही बड़ी क्यों ना हो जाएं टेडी बियर हमेशा उनके बेस्ट फ्रेंड रहते हैं। वह खुश, गुस्सा, उदास या आपकी याद आ रही हो तो अपने टेडी बियर को ही पास में रखती हैं।
लड़कियां उस टेढ़ी बियर में ही आपको देखने लगती है और मन ही मन उसके प्रति उनका प्यार बढ़ जाता है।
Social Plugin