Type Here to Get Search Results !

5 दिसंबर को 32 मोहल्लों में नहीं रहेगी बिजली

 सहारनपुर मैं 5 दिसंबर रविवार को 32 इलाकों में सुबह 10:00 से शाम 3:00 बजे तक बिजी नहीं रहेगीl इस दौरान विद्युत विभाग मेंटेनेंस का कार्य करेगा, इससे इन इलाकों में रहने वाले करीब 87000 बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी होगीl 



मंडी समिति उप केंद्र के 11 मोहल्लों और अंबाला रोड के 21 मोहल्ले शामिल हैंl ठंड शुरू होते ही बिजली की तारों पर अधिक लोड पड़ रहा है, रोजाना फाल्ट होते रहते हैं, इसलिए तारों पर मेंटेनेंस होगाl