नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय:
1-घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने घर में हर महीने हवन करवाए।
हवन के धुंए से घर में मौजूद हर प्रकार की नकारातमक ऊर्जा दूर हो जाती है।
2-अपने घर का कोई भी कोना कभी अँधेरे में नहीं रखना चाहिए। रोज़ाना अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करे। इससे भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
# अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रोजाना स्वास्तिक बनाएं। घर से नकारातमक शक्तियों को दूर करने के लिए घर के सभी कोने में नमक से भरी कटोरी रखें।
# महीने में कम से कम दो बार घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से घर से बीमारियां दूर होती हैं।
# अपने परिवार के सदस्यो को बीमारीयो से दूर रखने के लिए घर के एक कोने में लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता रहे।
Social Plugin