Type Here to Get Search Results !

पैर नहीं होने के बावजूद बहुत तेज क्यो चल पाता है सांप ,जानें कारण

जहरीले साँपों से कौन अनजान है। वैज्ञानिकों ने सांप के जीवाश्मों का गहन अध्ययन करके इस बात का पता लगाया है कि सांप के पैर क्यों नहीं होते। दरअसल इसके लिए सांप के पूवज जिम्मेदार हैं। ऐसा नहीं है कि शुरूआत से ही सांप के पैर नहीं है। पहले सांप के पैर थे लेकिन कुछ विशेष परिस्थतियों में रेंगने की कवायद के चलते उसके पैर विलुप्त हो गए।


क्यों नहीं होते है सांप के पैर:

कुछ समय पहले एडिनबग विवि ने इस सवाल का जवाब खोजते हुए नए जमाने के सांपों और उनके जीवाश्मों के सीटी स्कैन किए जिससे इस संबंध में रोचक जानकारी मिली कि सांप के पूवज उनके पैरों के विलुप्त होने के लिए जिम्मेदार है।

पहले सांपों के पूवज बिलों में रहते थे और इन संकरे बिलों में घुसने के लिए जिस तरह वो रेंगकर घुसते थे, धीरे धीरे उन्हें रेंगने की आदत हो गई और पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसा होते हुए उनके शरीर का डीएनए इस तरह का बन गया कि इस्तेमाल न होने वाले पैर विलुप्त हो गए।