- वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी का गिफ्ट किया हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखें ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।
- वास्तु के अनुसार बेडरूम के बाहर सीढ़ी का प्रवेश नहीं होना चाहिए। बीच में पार्टीशन होना चाहिए नहीं तो घर का मालिक कोर्ट कचहरी के चक्करों में ही उलझा रहेगा।
- बेडरूम में सिर के सामने बड़ा दर्पण नहीं होना चाहिए। अगर जगह की कमी की वजह से सैटिंग संभव न हो तो शीशे को ढककर रखें।
- चेहरा देखने वाला शीशा धुंधला नहीं होना चाहिए और न ही वह टूटा होना चाहिए। पूरे घर में एक तरह के ही पर्दे लगे होने चाहिए। ध्यान रहे कि पर्दे के छल्ले टूटे न हों।
- बेडरूम में पानी या मछली के चित्र न रखें। तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोएं। पलंग पर उलझे हुए डिज़ाइन की चादर न बिछाएं।
Social Plugin