- तुलसी के पत्ते तोडने से पहले तुलसी माता से प्रार्थना करते हुए यह आज्ञा लेनी चाहिए कि उनकी पत्तियों को तोड़ने जा रहे हैं।
- बिना किसी कारण के पत्ते तोड़ना गलत माना है।
- कभी भी बिना नहाए तुलसी के पत्तों को नहीं तोडना चाहिए।
- रविवार और शुक्रवार को भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडने चाहिए।
- गणेश जी व शिवजी की पूजा में कभी भी तुलसी के पत्ते उपयोग में नहीं लेने चाहिए।
- तुलसी के पत्तों को ग्रहण करते समय दांतों से चबाना नहीं चाहिए बल्कि सीधे ही निगल लेना चाहिए।
- रविवार को तुलसी के पौधे,पत्तों में पानी नहीं देना चाहिए।
- अमावस्या,चतुर्दशी,ग्रहण आदि तिथियों के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडने चाहिए।
- पत्तों को नाखूनों से कभी नहीं तोडना चाहिए।
- शाम के समय पत्ते तोडने की बजाय दिन में ही तुलसी के पत्ते तोड लेने चाहिए।
Social Plugin