Type Here to Get Search Results !

तुलसी के पत्ते तोड़ने के हैं कई नियम जानिए इनके बारे में

तुलसी के पौधे का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व है और हिन्दू धर्म में इस पौधे को देवी लक्ष्मी का एक रूप मानकर पूजा अर्चना की जाती है। तुलसी के पत्तों का उपयोग पूजा और औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। लेकिन तुलसी के पत्ते तोडने के नियम व सावधानियों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। तुलसी के पत्ते तोडने के दौरान ध्यान रखने वाली बातें.....



- तुलसी के पत्ते तोडने से पहले तुलसी माता से प्रार्थना करते हुए यह आज्ञा लेनी चाहिए कि उनकी पत्तियों को तोड़ने जा रहे हैं।

- बिना किसी कारण के पत्ते तोड़ना गलत माना है।

- कभी भी बिना नहाए तुलसी के पत्तों को नहीं तोडना चाहिए।

- रविवार और शुक्रवार को भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडने चाहिए।
- गणेश जी व शिवजी की पूजा में कभी भी तुलसी के पत्ते उपयोग में नहीं लेने चाहिए।

- तुलसी के पत्तों को ग्रहण करते समय दांतों से चबाना नहीं चाहिए बल्कि सीधे ही निगल लेना चाहिए।

- रविवार को तुलसी के पौधे,पत्तों में पानी नहीं देना चाहिए।

- अमावस्या,चतुर्दशी,ग्रहण आदि तिथियों के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोडने चाहिए।

- पत्तों को नाखूनों से कभी नहीं तोडना चाहिए।

- शाम के समय पत्ते तोडने ​की बजाय दिन में ही तुलसी के पत्ते तोड लेने चाहिए।