Type Here to Get Search Results !

किचन और टॉयलेट के कॉकरोच से हैं परेशान तो मार्केट से लाएं यह मशीन

तिलचट्टा कीट वर्ग का एक सर्वाहारी, रात्रिचर प्राणी है जो अंधेरे में, गर्म स्थानों में, जैसे रसोई घर, गोदाम, अनाज और कागज के भंडारों में पाया जाता है। पंख से ढका हल्का लाल एवं भूरे रंग का इसका शरीर तीन भागों सिर, वक्ष और उदर में विभाजित रहता है।



हम अक्सर अपने घरों में होने वाले कीड़े मकोड़ो से परेशान रहते है। कॉकरोच भी एक ऐसा ही जीव है जो घर में आ जाने पर हमारा सरदर्द बन जाता है। कॉकरोच के कारण कई तरह कि बीमारियाँ हो जाती है। इसको मारने के लिए कई तरह के स्प्रे मार्केट में उपलब्ध है। कभी-कभी स्प्रे की स्मेल से कई लोगों को परेशानी होती है। इन सब के बाद भी ये कॉकरोच आसानी से मरते नहीं है।
यह लेख पूरी तरह से रंगीन दुनिया ग्रुप्स की प्रापर्टी है। इसे कॉपी करना कानूनी तौर से इलीगल है।

घर के सभी कीड़े मकोड़ो का दुश्मन :

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब एक नया गैजेट बनाया गया है। इसके यूज़ से इन्हें आसानी से मारा जा सकेगा। ये गैजेट किचन से लेकर बाथरूम तक सारे कॉकरोचों को मार देगा। इस गैजेट का नाम RBTZ ट्रैप मशीन है, जिसकी कीमत लगभग 500 रुपये है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे सिर्फ कॉकरोच ही नहीं दूसरे छोटे-बड़े कीड़े मकौड़े भी मारे जा सकते हैं।

कॉकरोच खुद आकर फंस जायेगा :

इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है। ये एक तरह की ट्रैप मशीन है, जिसमें कॉकरोच आकर फंस जाता है और बाहर नहीं निकल पाता। इस मशीन के ऊपर का कवर ट्रांसपेरेंट है। इस मशीन में दो अलग-अलग बॉक्स हैं। जिसमें नीचे और ऊपर की तरफ खाने की चीज रखने का स्पेस भी दिया गया है।