Type Here to Get Search Results !

यहां पर छोटी स्कर्ट पहन कर आने पर दिया जाता है बोनस जानिए इस बारे में

आजकल हर जगह लड़कियों के कपडे उनके आकर्षण का केंद्र होती है। इस दुनिया में कंपनियों के अपने अपने नियम कायदे होते है जिसे हर कर्मचारी को पूरा करना होता है कं​पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जिसमें बोनस प्रमुख रूप से शामिल होता है।
 



इस काम पर दिया बोनस

इस कंपनी में महिलाओं को शॉर्ट स्कर्ट पहन कर आने पर बोनस दिया जाएगा। यह रूस की एल्युमिनियम कंपनी बताई जा रही है। तोइस अभियान के तहत ही महिलाओं को जून के महीने छोटी स्कर्ट पहन कर आने के लिए ​बोला गया था। इसके लिए बकायदा इन महिलाओं को बोनस भी दिया जाएगा।जिससे इनके वेतन में प्रतिदिन एक सौ छ:रुपये की वृद्धी की जाएगी।

वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

इन स्कर्ट की नाप तकरीबन घुटने से पांच सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बोनस भी तभी मिलेगा जब आप इतनी छोटी स्कर्ट पहन कर आने के लिए सबूत के तौर पर फोटो उनके सामने पेश करेगें। इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कियह अभियान सेक्सिस्ट नहीं है इस अभियान को आयोजित कराने का उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना है।